क्षेत्र के एक एनजीओ के अध्यक्ष गणेश कुमार निबासी मोहली तनाड़ा ने शनिवार शाम चार बजे वीडियो व्यान जारी कर बताया उनका चचेरा भाई सुरेश कुमार लापता हुआ है. बताया वह बीती शाम जसूर सब्जी बेचने गया था. वहीं बापिस आते समय गनोह में उसकी गाड़ी क़ी किसी अन्य गाड़ी के साथ टक्कर हो गईं थी. जिस पर उसके साथ मारपीट भी हुई थी. बताया उसे लेने उसी का एक रिश्तेदार गनोह गया था.