बिलासपुर में क्षेत्र के नवाबगंज गांव निवासी दीपक कुमार सिंह पुत्र स्व.दीवान सिंह ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु 9 अगस्त 2024 को हो चुकी है,इसको लेकर वह चंदेला-नवाबंगज के लेखपाल कविंद्र सिंह चौहान से मिला और वारिसाना प्रमाण पत्र बनाने की मांग की पीड़ित का आरोप है कि लेखपाल ने वारिसाना बनाने के नाम पर उक्त लेखपाल ने 6500 रूपए की रिश्वत की डिमांड की।