सिराथू तहसील क्षेत्र के कनवार गांव का रहने वाला मिथिलेश अत्यंत गरीब व्यक्ति है जिसको आवास लाभ नहीं मिला है।कच्चे मकान में रहता था। सोमवार सुबह इसका घर गिर गया है जिसमें परिवार तो बच गया लेकिन इनका सामान बर्बाद हो गया है।दोपहर तक यहां कोई जिम्मेदार देखने के लिए नहीं पहुंचे हैं।बताया जाता है कि कई बार जिम्मेदारों से कहने पर भी इसे आवास नहीं दिया गया है।