नरसिंहपुरा गांव के ऐतिहासिक सरोवर पर 65 साल बाद समुद्र मंथन का आयोजन हुआ ,वैदिक मंत्र चार द्वारा हजारों महिलाओं ने तालाब की परिक्रमा लगाकर भगवान नरसिंह के जयकारों के साथ समुद्र मंथन किया, गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पंडितों द्वारा वैदिक मंत्र चार द्वारा समुद्र मंथन करवाया, महिलाओं ने तालाब पूजन किया गया भाइयों ने बहीनो को चुनरी ओढ़ाई।