कुमाऊँ -गढ़वाल को जोड़ने वाला रामगंगा चौखुटिया मोटर पुल के मरम्मत कार्य के चलते बनाया गया चिनौनी -कवाधार अस्थाई मार्ग तेज बारिश से गधेरा उफान में आने से बाधित हो गया।जिससे दो घण्टे तक यातायात बाधित रहा।एसडीएम सुनील कुमार ने मंगलवार को 6बजे के आसपास तक चिनौनी कवाधार तथा मासी-हाट मार्ग का निरीक्षण किया।