झारखण्ड विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति अध्यक्ष का चतरा जिला आगमन हुआ। इस अवसर पर उपायुक्त कीर्तिश्री ने समिति अध्यक्ष को पौधा दे स्वागत किया।इस दौरान चतरा परिसदन सभागार में समिति अध्यक्ष अरूप चटर्जी की अध्यक्षता में सोमवार के चार बजे बैठक संपन्न हो गया।बैठक में उपस्थित अधिकारियों समिति अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा केअंदर पूर्ण करे