कोंडागांव जिले में स्वास्थ्य मितानिन कर्मियों ने सोमवार को 2 बजे फरसगांव के आदर्श स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर कांकेर और बस्तर सांसद के नाम,मंत्री केदार कश्यप,कांकेर वऔर केशकाल विधायक के नाम केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।मितानिनो द्वारा कई दिनों से हड़ताल कर रहे है पर सरकार इनकी मांगे नहीं सुन रही है।