हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ऊना अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने सरकार द्वारा हायर ग्रेड पे हटाने के फैसले को निराशाजनक बताया। कहा, इससे लाखों कर्मचारियों का मनोबल टूटा है। ओपीएस पर समर्थन देने के बाद सरकार लगातार कर्मचारी विरोधी निर्णय ले रही है। रजनीश ने अधिसूचना वापसी व डीए किश्तों के समय पर भुगतान की मांग की, अन्यथा संघर्ष की चेतावनी दी।