हिमाचल -पंजाब सीमा पर बसे पांबड़ा गांव को गगरेट क्षेत्र से जोड़ने वाला बड़ोह -पांबड़ा -थपलां सड़क मार्ग बारिश और भारी भूस्खलन होने से कई स्थानों पर धंस गया है। सड़क का अधिकांश हिस्सा बारिश से बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से यातायात कई दिनों से अवरुद्ध है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दिनेश जसवाल ने मंगलवार शाम 4 बजे बताया कि सड़क को बारिश से बहुत नुकसान हुआ है।