मनियां थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब व अवैध हथियार में 3 जनों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक बालक को निरुद्ध किया है। थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि मुखविर की सूचना पर बरैलपुरा मोड के पास से पंकज पुत्र प्रताप सिंह कुशवाह निवासी सब्जी मन्डी के पास जीटी मनियां को 68 पव्वा अवैध देशी शराब ले जाते पकड़ा है। वहीं बगचौली मोड के पास से आशीष पुत्र नवल