बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया बेखौफ होकर कारोबार में लगे हुए हैं। मंगलवार की देर रात अकबरपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 240 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया। इस बात की जानकारी बुधवार को 3:00 मिली कि पुलिस की छापेमारी के दौरान शराब माफिया बोरा व ड्रम में छिपाकर रखे शराब को मौके पर छोड़ फरार हो गए।