पूल नही तो वोट नही का आवाज बुलंद करते हुए इट हर के ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार करने के लिए तुले रहे। सुबह 7 बजे से जब मतदान शुरू हुआ और देखते ही देखते 10 बजकर 30 मिनट तक मतदान नही हुआ ।बता दें कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा अंतर्गत प्रखंड के इटहर पंचायत के उत्कर्मीत मध्य विद्यालय इटहर बूथ संख्या 203 और 204 के मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया ।