बुधवार सुबह 11:00 बजे नरेश सैनी फॉरेस्टर ने बताया की अवैध खनन की रोकथाम हेतु गश्त के दौरान डेहरा मोड़ के पास दो टैक्टर मय ट्रॉली पत्थर से भरे हुए दिखाई दिए । ट्रैक्टर -ट्रालियों को रोककर पत्थर खंडाओं के वैध दस्तावेज मागें। वैध दस्तावेज मांगने पर चालक ने दस्तावेज न होना बताया । एक टैक्टर मय ट्रॉली पत्थर खण्डा से भरी हुई को भुसावर छोकरवाड़ा के पास रोका गया।