जालौन के मढ़ौरा के रहने वाले हेमराज अपनी पत्नी और नाती के साथ सीपरी बाजार के पाल कॉलोनी में रहते हैं। खेमराज के दामाद राम सिंह ने बताया कि ससुर नाती और अपनी पत्नी को लेकर 7 साल पहले झांसी आ गए थे। नाती झांसी में ही पड़ता था मंगलवार की सुबह उरई में एक रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे तभी मूत्र स्टेशन के पास चौराहे पर ट्रक नेट टक्कर मार दी जिससे मौत हो गई।