शिवरामपुर के पथरौड़ी के पास आज बुधवार की शाम 4:00 बजे बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार रंजीत पुत्र अर्जुन निवासी बैहार भरतकूप घायल हो गया। परिजनों ने बताया रंजीत कर्वी से अपने गांव बैहार जा रहा था ,तभी यह हादसा हो गया। वहीं भांगा CHC से रेफर किए जाने पर परिजनों ने रंजीत को जिला अस्पताल भर्ती कराया है।जहां उसका इलाज किया जा रहा है।