डूंगरपुर जिले में तेज बरसात से नदी, नाले ओर तालाब उफान पर बह रहे है। धम्बोला क्षेत्र के खांडिया किशनपुरा पुलिया पर एक बैंक मैनेजर की कार पानी के तेज बहाव में बह गई। लेकिन पुलिया के सेफ्टी पिलर से बह रुक गई। इसके बाद ट्रैक्टर बुलाकर काफी मशक्कत से सुरक्षित बचाया गया। गंधवा में स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा मैनेजर है हरिशंकर श्रीवास्तव।