सोलन शहर के सपरून गुरुद्वारा में रविवार को गुरुग्रंथ साहिब का पहला प्रकाश पर्व मनाया गया। इस दौरान शब्द कीतर्न से संगत को निहाल किया। गुरुद्वारा में सहज पाठ के भोग डाले गए। रागी जत्थों ने शब्द कीर्तन किए और महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर लंगर भी वितरीत किया।