राजापुर के चनहट गांव मे बीते रविवार की दोपहर 1 बजे 42 वर्षीय व्यक्ति बच्ची लाल पुत्र छेदी लाल की जहरीला पदार्थ डाई पीने से मौत हो गई थी। वहीं पत्नी कमला ने आज सोमवार को सुबह 11 बजे मीडिया के सामने जानकारी दी है।और बताया कि मृतक बच्ची लाल शराब पीने का आदि था और शराब के नशे में उसने डाई पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव का पीएम कराया है।