राजभवन के पास बुधवार दोपहर करीब तीन बजे सरकारी कर्मियों का दर्जा देने सहित कई मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका धरना दे रहीं हैं। आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का सरकारी कर्मियों का दर्जा के साथ सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त पांच लाख रुपये का आर्थिक लाभ देने, मासिक पेंशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही मानदेय में भी बढ़ोतरी की मांग की गई है।