नीमच में मंगलवार को अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने जनसुनवाई की, जहाँ उन्होंने 92 आवेदकों की समस्याओं को सुना। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर डॉ. ममता खेड़े और एसडीएम संजीव साहू सहित कई जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में खेड़ा मादलचा से मोहनलाल, अमावली जागीर से बंशीलाल, जमुनिया कलां से ओंकारलाल की समस्या सुनी।