मित्र मंडली क़ी टीम आजकल इंदोरा के मंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभाबितो क़ी मदद करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है. जिसका वीडियो सोमवार शाम. करीब 6 बजे सामने आया जिसमे मित्र मंडली क़ी टीम मंड घंडरा में ऐसी बस्ती में राहत सामग्री व पशुओं के लिए चारा देने पहुंची थी जोकि चारो तरफ से पानी से घिरी थी. इस दौरान वीडियो में एक शख्स साफ कहता सुनाई दे रहा है