छतराड़ी पंचायत के अंतर्गत आने वाले झिक्कड़ गांव में घर के नीचे डंगे धंसने से घर को खतरा पैदा हो गया है। सबसे ज्यादा खतरा यहां पर बनाई गई सड़क के लिए की गई कटाई से पैदा हुआ है। सड़क के लिए यहां पर ऐसे कटाई की गई है कि अब सड़क के साथ लगता ऊपरी हिस्सा धंसने लगा है। यही वजह है कि अब तो सड़क के साथ लगते हिस्से के धंसने से सड़क के ऊपरी हिस्से पर बने घर को खतरा पैद