जिला पार्षद प्रतिनिधि एवं किसान नेता संदीप धीरनवास को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। संदीप धीरनवास सोमवार को ADC कार्यालय में ADC से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी गिरफ्तारी की गई। संदीप धीरनवास ने शनिवार 6 सितंबर के दिन ताला तोड़कर भेरिया माइनर में पानी खोल दिया।संदीप धीरनवास ने आरोप लगाया था कि विधायक रणधीर पणिहार ने खुद के खेत बचाने के लिए ऐसा किया