तितावी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। शनिवार को पुलिस ने कुख्यात अपराधी नईम को ढोल की मुनादी कराते हुए जिला बदर किया।नईम पर हत्या का प्रयास,बलवा,गोकशी,चोरी,आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। उसके आपराधिक इतिहास और लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने उसे जिले की सीमा से बाहर कर दिया है।