पारू थाना क्षेत्र के भीखनपुरा में सोमवार की सुबह करीब 7 बजे सड़क किनारे एक युवक की शव मिली। शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के बनौली गांव के रहने वाले मोहम्मद नौशाद खाद के 20 साल के बेटे मोहम्मद इरशाद खान के रूप में हुई है। सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने मामले की जानकारी दी ।