भाजपा नेता आनी डिंपल शर्मा ने सोमवार दोपहर 1 बजे बताया की राणाबाग कंडीबाग बालू बलेहड सड़क की स्थिति दयनीय है। लोक निर्माण विभाग आनी इसकी सुध नहीं ले रहा है। डिंपल ने कहा की यह सड़क मार्ग पिछले 20 दिनों से बाधित है जिससे की भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोगो के सेब सड़क न होने की वजह से सब्जी मंडी तक नही जा पा रहे है।