बहराइच पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रुपईडीहा पुलिस ने न्यायालय के वारंट पर कार्रवाई करते हुए 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया है चोरी के मामले में अनीश उर्फ छोटू और नंदू उर्फ नंदलाल को मारपीट के एक अन्य मामले में बारी नन्हे और चिरकू शामिल है न्यायालय नानपारा से जारी वारंट में घिस्सू और रफीक को गिरफ्तार किया गैंगस्टर एक्ट में सलीम उर्फ छोटकऊ को गिरफ्तार किया।