गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत में प्रस्तावित शराब दुकान को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार की दोपहर 1 बजे जोरदार विरोध शुरू कर दिया है। खासकर महिलाओं ने गांव की गलियों में निकलकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि गांव में शराब दुकान खुलने से नशाखोरी बढ़ेगी और इसका सीधा दुष्प्रभाव बच्चों व युवाओं पर पड़ेगा।