फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर पर 62 लीटर शराब को पुलिस टीम द्वारा नष्ट कराया गया। ये शराब 13 अभियोगों से संबंधित थी। थाना परिसर के खाली प्लॉट में गुरुवार को शाम करीब 4 बजे 13 अभियोंगों से संबंधित 62 लीटर शराब का क्षेत्राधिकारी सिरसागंज, नायब तहसीलदार, आबकारी निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक आदि की उपस्थिति में नियमानुसार निस्तारण व विनष्टीकरण किया गया।