प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त करने, शिक्षकों की पदोन्नतियां व स्थानान्तरण किए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले अल्मोड़ा में शिक्षकों ने मौन जुलूस निकाला। जुलूस चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क से मिलन चौक एवं मुख्य बाजार होते हुए वापस चौघानपाटा पर समाप्त हुआ। कहा कि शिक्षकों की मांगों की अनदेखी की जा रही है।