कांडेकन्याल गांव निवासी संजय राम पुत्र फकीर राम का आवसीय भवन वर्षा के कारण ध्वस्त हुआ। संजय की पत्नी गर्भवती हैं ग्राम प्रधान गौरव पंत व राजस्व की टीम ने पंचायत में रहने की थी हिदायत तो गांव से काफी दूर होने की वजह से पंचायत भवन में अपनी पत्नी संग रहने को आपदा पीड़ित मंजूर नहीं। उसने अपनी गर्भवती पत्नी के लिए जिला प्रशासन से सुरक्षित आशियाने की लगाई गुहार।