पुलिस ने थाना सोरों क्षेत्र के होडलपुर आंगनवाडी केन्द्र के सामने से 3 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से पुलिस ने 26350 की नगदी ताश की गड्डी बरामद की। गिरफ्तार आरोपी समद प्रकाश, पीताम्बर,कल्लू के खिलाफ पुलिस ने धारा 13 जी एक्ट जुआ अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर कार्यवाई शुरु करदी है। जानकारी शनिवार शाम 5 बजे मिली।