शुक्रवार दोपहर 1बजे दातागंज नगर में ईद मिलद्दुनवी के अवसर पर जुलूस निकाला गया। जिसमें गांव से लेकर कस्बे तक का बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा है। ईद मिलद्दुनवी का जुलूस मोहल्ला अरेला से शुरू होकर नात ए रसूल पड़ते हुए नारे लगाते हुए नगर के बुधवाजार मोहल्ले में तकिए पर समापन हुआ ।