नेपाल में हुए दंगे एवं कर्फ्यू के दौरान मवाना के 15 लोग नेपाल के अंदर फंसे हुए हैं जो कपड़े का व्यापार करते हैं। नेपाल में फंसे लोगों के परिजनों को उनकी चिंता सताए जा रही है मवाना निवासी युसूफ के परिजनों से गुरुवार को शाम 5:00 बजे वार्ता हुई तो बेटे ने बताया कि पिता से बात हुई थी उन्होंने कहा था कि कर्फ्यू हटाने के बाद वापस लौट जाएगा।