रायसेन के पीएम श्री एक्सीलेंस ऑफ कॉलेज में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। और जमकर नारेबाजी की कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रोफेसर समय पर कॉलेज नहीं पहुंचते हैं। भोपाल से करते हैं अप-डाउन ABVP के जिला संयोजक अश्वनी पटेल ने बताया कि छात्र सुबह 10 बजे कॉलेज पहुंच जाते हैं, लेकिन स्टाफ कभी समय पर नहीं आता।