मुरैना जिले की जौरा जनपद पंचायत में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर जनपद सदस्य कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। सदस्यों ने बताया कि फर्जी हस्ताक्षरों से फाइलें चलाई जा रही हैं, जिससे शासन को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। उन्होंने सीईओ कुलदीप श्रीवास्तव और अध्यक्ष पति नरेंद्र सिकरवार पर आरोप लगाए और विशेष सम्मेलन बुलाने व जांच की मांग की।