बेलखेड़ा थानांतर्गत मनकैडी के आगे ग्राम हिनौतिया में स्थित शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला के कक्ष क्रमांक तीन में विगत तीन दिन पहले एक पांच फीट लंबा कोबरा नाग प्रवेश कर गया जो कि पांचवीं और छठवीं कक्षा की किताबों के ढेर में छिपा था। जब भी कोई कक्ष में प्रवेश करता था तो आहट पाकर नागराज जोर से फुंफकार मारते थे जिससे शिक्षक अथवा कर्मचारी गण कक्ष से उल्टे पांव बाहर