सोलन शहर के शामती बाईपास में बीते दिनों हुई भारी बारिश होने के कारण सड़क करीब 100 से 150 मीटर पूरी तरह से धंस गई है। ऐसे में इसके चलते सड़क के साथ लगने वाले दो से तीन गांव के लोगों को भी अब डर बना हुआ है कि यदि जगह और बैठती है तो उन्हें भी नुकसान होगा। डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि मौसम साफ होने के चलते पीडब्ल्यूडी विभाग रोड को बहाल कर रहा है।