बम्हौरीकलां गांव में दहेज उत्पीड़न का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां विवाहिता साधना को ससुराल वालों ने दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर बेरहमी से पीटा और पति ने जलती बीड़ी से उसके हाथ जला दिए। पीड़िता को घर से निकालते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई। पिता कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति राकेश सहित चार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।