भोपाल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का प्रेरणादायक संदेश, बोले- कोई भी समस्या जिंदगी भर नहीं रहती, हर कठिनाई का अंत होता है... सुबह जल्दी उठो... मन में द्वेष मत पालो, अपने काम और संघर्ष पर ध्यान दो और याद रखो- लाइफ और टाइम किसी के लिए नहीं रुकते। रविवार दोपहर करीब 2 बजे कहा कि कोई भी समस्या जिंदगी भर नहीं रहती, हर कठिनाई का अंत होता है।