यमुना नदी का जलस्तर तीसरी बार बढ़ने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। यमुना का जल स्तर बढ़ने से आढान पथार, पड़ाव, कुम्भापुर , सूर्यपुर नगीना बांगर क्योंटरा समेत एक दर्जन गांव का सड़क मार्ग से संपर्क टूट गया है। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे ग्रामीणों ने बताया कि मवेशियों के लिए चारे का संकट उत्पन्न हो गया है। पानी में डूबकर फसल नष्ट हो गई है।