मंगलवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर पड़ते बरोट पुल के पास दो गाड़ियों की जबरदस्त टक्कर हो गईं. जिस कारण दोनों गाड़ियों का काफ़ी नुक्सान हुआ है. इसी बिषय पर जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया पशु को बचाते हुए हादसा हुआ है. वहीं दोनों गाड़ियों के सबार सुरक्षित बताये जा रहे हैं.