बाराबंकी के बेहड़ा क्षेत्र से यूरिया की कालाबाजारी का बड़ा मामला सामने आया है। एफएमएस पोर्टल की जांच में पाया गया कि एक निजी खाद व्यापारी ने नियमों को तोड़ते हुए कई किसानों को 40-40 बोरी तक यूरिया बेच दी। जांच में सामने आया कि कुछ किसानों के पास उतनी भूमि भी नहीं थी, जितनी खाद खरीदी गई।