मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर झोला छाप डॉक्टरों और बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे निजी अस्पतालों पर अपना शिकंजा कसा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर और बिना रजिस्ट्रेशन विभिन्न पैथियों में इलाज कर रहे तीन अस्पतालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ न सिर्फ अस्पताल बंद की कार्रवाई की गई है बल्कि पुलिस में ऐसे अवैध रूप से चलने वाले क्लिनिक संचालको के खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज कराई जा रही है। जिन निजी क्लीनिक पर कार्रवाई की गई है उनमें दीवान क्लिनिक हजीरा दृष्टि क्लिनिक थाटीपुर शिव हेल्थ क्लिनिक लक्ष्मीगंज शामिल है उल्लेखनीय है कि ग्वालियर में हर गली मोहल्ले में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है जहां विभिन्न पैथियों में खुद को एक्सपर्ट बता कर यह डॉक्टर मरीजों की जान से खिलवाड़ करते हैं.