बल्ह उपमंडल में बल्ह पुलिस ने शनिवार दोपहर 2 बजे विशेष छापेमारी कर नशे का मुख्य सप्लायर नीरज शर्मा को उसके घर से गिरफ्तार किया। ट्रॉह निवासी नीरज शर्मा, पुत्र पीतांबर लाल शर्मा, को पुलिस ने उसके कमरे से 2.70 ग्राम चिट्टा बरामद करते हुए हिरासत में लिया। यह नीरज शर्मा की छठी गिरफ्तारी है, जिसके खिलाफ लगातार शिकायतें मिलती रही हैं।पुलिस टीम की अध्यक्षता एसएचओ