पताही थाना क्षेत्र के देवापुर गांव में बिरनी काटने से एक 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृत महिला गांव के राम पदार्थ झा की 70 वर्षीय पत्नी शांति कुंवर थी। मृत महिला बुधवार को दरवाजे पर बैठी थी । तभी अचानक सैकड़ों की संख्या में सारंग बिरनी आकर काट लिया । जिससे वे घायल हो गई। परिजनों ने ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करवाया। जिसके बाद गुरुवार को उनकी मौत हो गई।