कोतवाली देहात क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गांव विरामपुर में बुधवार की रात आई भारी बारिश आंधी के चलते ताराचंद के घर में खड़ा नीम का पेड़ अचानक मकान पर गिर गया ताराचंद के परिवार के 15 लोग मकान के अंदर एवं छत के ऊपर और बाहर सो रहे थे पेड़ मकान पर गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया एक व्यक्ति घायल हो गया पीड़ित ने मकान मालिक ताराचंद ने गुरुवार सुबह जानकारी दी है।