सुकमा मुख्यालय स्थित कार्यालय में बस्तरिया राज मोर्चा संयोजक मनीष कुंजाम, महेश कुंजाम, जिला प्रभारी रामा सोढ़ी के नेतृत्व में कुहड़ामी मुया की अध्यक्षता में बस्तरिया राज मोर्चा ब्लॉक सुकमा इकाई का गठन किया गया, बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों के सर्वसहमति से नए इकाई का गठन सफलतापूर्वक किया गया।