उधवा-बरहरवा एनएच 80 मुख्य मार्ग स्थित मोहनपुर चौक के निकट शनिवार की संध्या करीब 6 बजे ऑटो और स्कूटर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में ऑटो पर सवार एक यात्री एवं स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि स्कूटी चालक अब्दुल हलीम राजमहल थाना क्षेत्र के मनसिंहा गांव के रहने वाला है। उसकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है।