गुरुवार की सुबह महागामा थाना को सूचना मिली कि कसबा मदरसा में संदेहास्पद स्थिति में 14 वर्षीय छात्रा की लाश है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को सदर अस्पताल भिजवाया लेकिन तकनीकी समस्या होने के कारण सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। शुक्रवार की सुबह छात्रा के लाश को दुमका मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इसकी जानकारी डीएस डॉ ताराशंकर झा ने शुक्रवार की दोपहर में दी।